गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर। गोरखपुर बाल रोग विशेषज्ञ एसोसिएशन का 46वां वार्षिक सम्मेलन यूपी पेडिकॉन 28 से 30 नवंबर तक गोरखपुर में आयोजित होगा। शुक्रवार को शहर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल होने के अनुरोध से संबंधित निमंत्रण पत्र सौंपा। डॉ. डीके भागवानी, डॉ एसएम सिन्हा, डॉ. नरेश अग्रवाल और डॉ. ओएन श्रीवास्तव ने सीएम को बताया कि आयोजन में सूबे के सभी जिलों से 800 से 1000 की संख्या में बाल रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...