महाकुम्भ नगर, फरवरी 16 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भी महाकुंभ में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हेलीकाप्टर से पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि महाकुंभ के लिए बनाई गई पार्किंग खाली है, जबकि वाहन सड़क किनारे खड़े हैं। लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ी कर संगम स्नान करने चले गए हैं। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी रहने से जाम लग रहा है। सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि अपनी गाड़ियों को पार्किंग में ही खड़ा करके सौ कदम पैदल चल लेंगे तो सभी को राहत मिल जाएगी। सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में कुंभ की आस्था और जलवायु परिवर्तन विषयक जलवायु सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद इसे संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम योगी ने दिल्ली में हुई घटना पर अफसोस जताते हुए सभी पुण्य आत्माओं के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा ...