फाजिलनगर (कुशीनगर), नवम्बर 27 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान फाजिलनगर का नाम बदलने की घोषणा। अब फाजिलनगर को पावानगरी के नाम से जाना जाएगा। सीएम की इस घोषणा से जैन धर्मावलंबियों के साथ आमजन में भी खुशी की लहर है। इलाके के लोग उत्साहित हैं कि अब फाजिलनगर को भी पावानगरी बनकर कुशीनगर की तरह अहम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने का अवसर प्राप्त होगा। सीएम योगी को फाजिलनगर की नाम बदलने को लेकर ऐलान क्यों करना पड़ा? इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि शोध में एक प्रमाण सामने आया है, जिसके कारण फाजिलनगर को पावानगरी करने की घोषणा की गई। दरअसल तमाम जैन धर्मावलंबी व इतिहास के जानकार फाजिलनगर को ही पावापुरी के रूप में मान्यता देते हैं, जिसे 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का महानिर्वाणस्थल माना जात...