गोरखपुर, जनवरी 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के प्रभावितों के समर्थन में उतर आए। अपनी पीड़ा लेकर आए टाउनशिप परियोजना के प्रभावितों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और प्रभावितों की साझा बैठक कराएंगे ताकि इस समस्या का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के आलोक में निस्तारण किया जा सके। देवेंद्र प्रताप सिंह ने हैरानी जताई कि साल 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनेक्सी भवन में हुई बैठक में इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिया था लेकिन 2026 शुरू हो गया, अनुपालन नहीं हो सका। सीएम योगी के निर्देशों का अनुपालन करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने हिन्दुस्तान को बताया कि साल 2023 में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद...