बहराइच, जून 9 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार (10 जून) को बहराइच जिला भ्रमण से दो दिन प रविवार को विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट का जखीरा मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने इसे फिलहाल जब्त कर करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है। महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री का दौरा रद्द करने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की है। मामला महसी के हरदी थाने के सिकंदरपुर गांव का है। यहां कई गांवों में 20 से अधिक जगहों पर कुछ बाहरी लोग जो कंपनी के बताए जा रहे हैं, बोरिंग कर कुछ सामान डालकर तार बिछा रहे थे। ग्रामीणों के पूछने पर बताया कि यहां विस्फोट होगा फिर तेल का पता चलेगा। ग्रामीणों को आशंका हुई तो विधायक को सूचना दी। विधायक ने जानकारी ली तो पता चला कि अल्फा जिओ इंडिया लिमिटेड कंपनी ने बिना पूर्व सूचना तेल खोजने के लिए कई गांवों में बोरिंग कर ...