गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ सकते हैं। इस दौरान वह खोराबार क्षेत्र स्थित तालकंदला में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर एकेडमी का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे। इसके अलावा टीपीनगर और धर्मशाला रैन बसेरा का निरीक्षण कर जरूरतमंदों में कंबल और विरासत गलियारा का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री के रविवार को अपराह्न 3 बजे सर्किट हाउस आने की संभावना है। वहां से वह सड़क मार्ग से तालकंदला जाएंगे। ताल कंदला में 10 एकड़ में 47.88 करोड़ रुपये की लागत से कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज जल निगम यूनिट-42 एससीसी एकेडमी का निर्माण कर रही है। इसके अलावा 7.17 करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी और ...