वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 12 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर चूक सामने आई है। चार दिसंबर को गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में सीएम की फ्लीट के आगे बस आ जाने से असुरन के पास काफिले को कुछ सेकंड के लिए रोकना पड़ा था। एसएसपी ने शाहपुर इंस्पेक्टर नीरज राय और असुरन चौकी इंचार्ज रविंद्र चौबे को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं कई पुलिस अफसर जांच की जद में आ गए हैं। बेलीपार थानेदार, सीओ बांसगांव और एसपी ट्रैफिक की भी फाइल खोल दी गई है। सुरक्षा प्रोटोकॉल टूटने की घटना को बेहद संवेदनशील मानते हुए जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जा रही है। चार दिसंबर को मुख्यमंत्री के काफिले के शाहपुर से गुजरने के दौरान एक प्राइवेट बस अचानक फ्लीट के आगे आ गई। इससे काफिला कुछ क्षण के लिए असुरन के पास रुक गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने...