वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 20 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में फिर चूक सामने आई है। गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में नए ओवरब्रिज के लोकार्पण के दौरान उनके काफिले में एक गोवंश घुस गई। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल गोवंश काबू में कर स्थिति को संभाल लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को नगर आयुक्त ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुपरवाइजर को निलम्बित कर दिया है। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान हुई इस चूक को वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है। चंद सेकंड की इस घटना से कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात पुलिस और प्रशासनिक अमले में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया। घटना को गंभीरता से...