संवाददाता, दिसम्बर 28 -- यूपी में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश से सभी बोर्डों (आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड) के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस आदेश के आधार पर अब 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रदेश में सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से लेकर सहायता प्राप्त विद्यालय एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतावकाश की तैयारी है। यानि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 15 जनवरी से ही पढ़ाई शुरू हो सकेगी। बता दें कि लखनऊ समेत क...