कानपुर, मई 28 -- सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर पहुंचे। हालांकि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बड़ी चूक फिर सामने आई। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री के लिए तैयार किए गए हेलीपैड पर उतर गया। जबकि एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ट्रायल लैंडिंग कर रहे थे। सीएम के लिए अलग हेलीपैड तैयार किया गया था। स्वागत के लिए सभी अधिकारी भी मुख्यमंत्री के लिए तैयार हेलीपैड पर खड़े थे। गलत हेलीपैड में उतरने पर अधिकारियों के हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भागकर अधिकारी सीएम योगी के स्वागत के लिए पहुंचे। सीएम योगी 30 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही सीएसए स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी तरीके की कोई समस्या ...