हापुड़, अप्रैल 26 -- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आतित्यनाथ रविवार को गढ़मुक्तेश्वर में आलमनगर बांगर में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं। सीएम का कार्यक्रम आते ही पुलिस अफसर तैयारी में जुट गए हैं। सीएम की सुरक्षा को लेकर जमीन से आसमान तक सुरक्षा फुलफ्रूफ तैयार की जा रही है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। वहीं जनपद के होटल और ढाबों पर पुलिस टीम संदिग्ध की तलाश कर रही है। इसके अलावा संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की गई। गंगा एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण प्रथम चरण में प्रयागराज से मेरठ तक किया जा रहा है, जो हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से होकर गुजरता है। गढ़मुक्तेश्वर के भदस्याना-आलमनगर क्षेत्र...