नई दिल्ली, मार्च 3 -- मुख्यमंत्री सीएम योगी ने अफसरों को बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल न हों। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए। बिना परमिट की बसें सड़कों न चलने पाएं। डग्गामार वाहनों एवं ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को सीमा पर रोकें। यह सुनिश्चित कराएं कि लंबी दूरी के वाहनों पर दो ड्राइवर हों। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा ड्राइवरों का वैरिफिकेशन कराया जाए।एनएचएआई की सड़कों पर लगें कैमरे, बनाएं ओवरब्रिज सीएम योगी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे एवं हाइवे पर क्रेन, पेट्रोलिंग वाहन और एंबुलेंस की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनएचएआई की...