हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 19 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कस्बा फरह मथुरा आगमन पर दीन दयाल धाम की ओर का रूट डायवर्ट रहेगा। पुलिस के अनुसार फरह अण्डर पास से दीनदयाल धाम की ओर समस्त भारी/कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। वीआईपी के आगमन के समय फरह अण्डर पास से वीआईपी कार्यक्रम में जाने वाले वाहनों को छोड़कर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। एनएच-19 दीनदयाल धाम कट (फतिहा कट) से वीआईपी कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित किये जायेंगे। यह भी पढ़ें- आगरा में आज से महिलाओं के लिए चलेंगी पिंक बसें, हर आधे घंटे बाद मिलेगी सुविधा जाजम पट्टी की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन, वीआईपी कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर गढ़ी पचौरी चौराहा (गंदा नाला चौराहा) से दीन दयाल धाम की ओर प्...