गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 18 -- पिपराइच क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस से लेकर एसटीएफ तक पशु तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। वहीं गुरुवार को बिहार से सटे कुशीनगर और देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षकों को हटाए जाने की कार्रवाई को भी पशु तस्करों पर अंकुश न लगा पाने से जोड़ कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि एडीजी कानून व्यवस्था ने गोरखपुर से लखनऊ लौटकर शासन को रिपोर्ट सौंपी, उसी के बाद दोनों कप्तानों को डीजीपी कार्यालय से संबद्ध किया गया। हालांकि कुशीनगर के एसपी पर मुख्यमंत्री पहले भी दो बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान नाराजगी जता चुके थे। इधर, गो तस्करों के दो स्थानीय मददगारों को पुलिस ने दबोचा है। वहीं एडीजी ...