उन्नाव, नवम्बर 13 -- सीएम योगी की सख्ती के बाद ओवरलोडिंग और अवैध मौरंग परिवहन के खेल का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ ने बुधवार को फतेहपुर, उन्नाव और रायबरेली में दो एआरटीओ, खनन अधिकारी समेत 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें अफसरों और उनके हमराहियों पर भ्रष्टाचार समेत तमाम गंभीर आरोप लगे हैं। उन्नाव में एसटीएफ कानपुर यूनिट के एसआई राहुल परमार की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार रात करीब दो बजे गदनखेड़ा बाईपास पर घेराबंदी करते हुए दो कारों में सवार चार पासर (ओवरलोड गाड़ियों को पुलिस चेकिंग की सूचना देने वाले) पकड़े। इनसे पूछताछ में पता चला कि बिना रॉयल्टी उपखनिज लोड बांदा नंबर का एक ट्रक आ रहा है। टीम ने पासर की निशानदेही पर ट्रक को पकड़ लिया। पूछताछ में इन्होंने ने बताया कि अवैध उपखनिज लोड गाड़ियों के परिवहन को सिंडिकेट चलाते...