गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। जीवन भर किराए के बोझ और अनिश्चितता में जीने वाले 120 परिवारों का सपना शुक्रवार को साकार हुआ। देवरिया बाईपास रोड स्थित पाम पैराडाइज आवासीय परियोजना के तहत बने एलआइजी और ईडब्लूएस आवासों की चाबी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इन परिवारों को सौंपा। कुछ आवंटियों को मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों आशियाने की चाभी मिली। गोरखपुर विकास प्राधिकरण से संचालित इस परियोजना के तहत तैयार इन आवासों का लोकार्पण पाम पैराडाइज परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। साथ ही, जीडीए की लगभग 118 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि 'इस आयोजन का उद्देश्य केवल मकान देना नहीं, बल्कि उन लोगों को गरिमा और स्थायित्...