गोरखपुर, जुलाई 23 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में सफाई मित्र सुरक्षित शहर श्रेणी में देश में तीसरा स्थान, 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देश में चौथा और 01 लाख से 10 लाख की श्रेणी में सूबे में पहला स्थान, वॉटर प्लस और गारबेज फ्री सिटी में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इन उपलब्धियों के लिए नगर निगम के पार्षदों, कर्मचारियों और सफाई मित्रों का हौसला बढ़ाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नगर निगम में जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम सीएम योगी सफाई-मित्रों और पार्षदों का का सम्मान करने के साथ महानगरवासियों को 253 करोड़ रुपये की 178 परियोजनाओं की सौगात भी दी। कार्यक्रम के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, सांसद रवि किशन शुक्ला, एमएलसी ध...