गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जनपदों में दीपावली पर्व के दृष्टिगत स्वदेशी मेला आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार से धनतेरस तक गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में चलने वाले स्वदेशी मेला का शुभारंभ सीएम योगी ने किया। मुख्यमंत्री ने एक-एक स्टॉल पर जाकर उत्पादों की जानकारी दी। स्वदेशी मेले में कई प्रकार के स्वदेशी उत्पाद, हस्तनिर्मित वस्तुएं, टेराकोटा, खादी, हैंडलूम, हर्बल उत्पाद, फूड प्रोसेसिंग इकाइयां, स्टार्टअप और एमएसएमई उद्यमियों के स्टाल लगाए गए हैं। आयोजन में स्थानीय कारीगरों, महिला समूहों और युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा के अनुसार स्वदेशी मेला प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से रात आठ बजे तक चलेगा। मेले में करीब सवा सौ स्टाल लगाए जा...