गोरखनाथ, अक्टूबर 2 -- गोरखनाथ मंदिर से विजयदशमी पर निकली गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारंपरिक विजय शोभायात्रा आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम बनी। रथ रूपी वाहन में सवार योगी आदित्यनाथ का सर्वसमाज ने स्वागत किया। जगह-जगह मुस्लिम, सिंधी और बुनकर समाज ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। संस्कृति विभाग के दलों ने लोक प्रस्तुतियों से शोभायात्रा का आकर्षण बढ़ाया। मानसरोवर मंदिर पहुंचकर योगी ने महादेव का अभिषेक और रामलीला मंचन में प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली इस शोभायात्रा का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी जबरदस्त उत्साह से स्वागत कर तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया। रथ रूपी विशेष वाहन में गोरखनाथ मंदिर के महंत के पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा ...