नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को पूरे प्रदेश में भाजपा रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगी। राजधानी लखनऊ में सुबह 8:30 बजे जीपीओ स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। जीपीओ पार्क हजरतगंज से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाएंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह भी रहेंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इमरजेंसी होने पर डायवर्ट रूट से स्कूली वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन और फायर के वाहन गुजर सकेंगे। * हजरतगंज चौराहे से रॉयल होटल के बीच वाहन नहीं चलेंगे। बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा क...