मुख्‍य संवाददाता, फरवरी 13 -- CM Yogi Adityanath in Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को खोराबार में कल्याण मण्डपम समेत 102.71 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग मिनी एमआईजी के सैंपल फ्लैटों का निरीक्षण करेंगे। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 76.40 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 26.31 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण गुरुवार दोपहर दो बजे करेंगे। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बना कल्याण मंडपम शामिल है। यह भी पढ़ें- यूट्यूबर की शादी में...