अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मंगलवार यानि आज अलीगढ आ रहे हैं। वह करीब ढाई घंटे तक रूकेंगे। इस दौरान सीएम नुमाइश ग्राउंड के कोहिनूर मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं कलक्ट्रेट सभागार में मंडल के चारों जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर देर रात तक अधिकारी जुटे रहे। सीएम योगी 1194 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सोमवार को दूसरी बार बदलाव किया गय। सबसे पहले सीएम योगी का प्रस्तावित कार्यक्रम कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक किए जाने का था। रविवार को लखनऊ से कार्यक्रम को लेकर मिले निर्देशों के बाद कलक्ट्रेट सभागार में बैठक व कोहिनूर मंच पर जनसभा फाइनल हुई। इस दौरान सीएम का करीब पौने ...