लखनऊ, मई 20 -- 36 प्रतिशत से अधिक ऋण का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अब तक 53 हजार से अधिक युवाओं के ऋण आवेदनों को किया गया है स्वीकृत, 40 हजार को वितरित किया गया ऋण 1339 युवाओं के साथ कानपुर नगर सबसे आगे लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी (सीएम युवा) योजना के माध्यम से प्रदेश को उद्यमिता का मॉडल राज्य बना दिया है। इस क्रम में अब तक सरकार 53,000 से अधिक युवाओं के ऋण आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 40,000 को ऋण वितरित भी कर चुकी है। ऋण प्राप्त करने वालों में लगभग 30 प्रतिशत महिलाएं हैं । इसके अलावा, 48.5 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं, जबकि 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति (एससी) और 2.5 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को इस योजना का लाभ मिला है। "हर कदम उद्यमिता की ओर, हर युवा आत्मनिर्भरता की ओर" के मिशन क...