लखनऊ, जून 13 -- पढ़े-लिखे युवाओं को खोजने के लिए अधिकारियों की टीम करेगी दौरा, युवाओं को चिह्नित कर योजना का दिया जाएगा लाभ योजना को गति देने के लिए अधिकारियों को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग, पोर्टल को बनाया जा रहा यूज़र-फ्रेंडली लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की सीएम युवा योजना के तहत विशेष अभियान चलाकर हर जिले में अधिकारियों की टीम विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में जाएगी और वहां ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के युवाओं को चिन्हित कर उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेगी। पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगारों को भी इस योजना में लाया जाएगा। ऐसे लोगों को उन्हें चिह्नित कर योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का लोन बिना ब्याज और बिना गारंटी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वो स्वरोजगार से जुड़कर दूसरों के लिए...