लखनऊ, मई 1 -- वर्ष 2025-26 के पहले 30 दिनों में 48 हजार से अधिक युवाओं ने किया आवेदन लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बन गयी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले महीने में प्रदेश भर में 48 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। योजना का लाभ देने में पूरे उत्तर प्रदेश में जौनपुर अव्वल है। दूसरे स्थान पर आगरा और तीसरे स्थान पर हापुड़ है। महज 30 दिन में 48 हजार से अधिक युवाओं ने किया अावेदन इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य 1 लाख 50 हजार के सापेक्ष पहले 30 दिनों में पूरे प्रदेश से 48,086 युवा लोन के लिए आवेदन कर चुके हैं जबकि 40,635 आवेदनों को बैंक को फॉरवर्ड कर दिया गया है। इनमें से 9,867 आवेदनों को बैंक ने लोन देने की स्वीकृति दे दी है जबकि 5,838 युवाओं को स्वरोजगार क...