एटा, अगस्त 19 -- सीएम युवा फैलो पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर हजारों की नकदी ठग ली। रुपये मांगने पर वापस नहीं कर रहा है। पीड़ित ने आरोपी के विरूद्ध कोर्ट के आदेश रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला शांतिनगर निवासी करन चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नौकरी के सिलसिले में लखनऊ आता जाता था। वहां पर मुलाकात आरोपी दीपक कुमार निवासी लोधीपुर बंजारा चौकी अमरोहा से हुई। इससे दोस्ती हो गई। पीड़ित, मित्र विजय यादव निवासी भादौगढ़ी थाना पिलुआ को आरोपी ने बताया कि जिला एटा में सीएम युवा फैलो के दो पद खाली है, नौकरी लगवाने का अश्वासन दिया। एक पद पर चार लाख रुपये लगने की बात कही। फर्म डलवाने का टोकन मनी के नाम पर आरोपी ने 90 हजार मांगे। पीड़ित ने 15 फरवरी को रुपये डलवाए और कहा कि सात दिन के अंदर काम हो जाएगा। बाद में कहा कि पूरा पैसा दे...