महाराजगंज, अगस्त 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीएम युवा कार्याशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को विधिवत जानकारी दी गई और चेक भी दिया गया। प्रथम सत्र में समाधान समिति के विशेषज्ञों द्वारा सीएम युवा बेनीफिशियरी जैसे कालेज छात्र, लोन के आवेदक प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को सीएम युवा योजना से संबंधित बिजनेस प्लान की तैयारियों से वाकिफ कराया गया। वेंडर के कोटेशन, लोन फार्म की प्रक्रिया, केवाईसी एवं कागजात जमा करने सहित मार्जिन मनी एवं सब्सिडी प्रक्रिया से विस्तार पूवर्क अवगत कराया गया। लाभार्थियों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की गई। द्वितीय सत्र में बैंको के जिला समन्वयक, बैंकर्स आईटीआई, पालिटेक्निक के प्रधानाचार्य, सीएससी सीएम फैलो, ट्रेनिंक पार्टनर क...