कौशाम्बी, मई 27 -- तहसील चायल स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में मंगलवार को सीएम-युवा योजना के तहत ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर सात युवा लाभार्थियों को लघु उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण वितरण किया गया। शाखा प्रबंधक धीरज त्रिपाठी ने बताया कि युवाओं को स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार सीएम युवा योजना के तहत पांच लाख रुपये ऋण दे रही है। मंगलवार को डेयरी प्रोडक्ट, टेंट हाऊस, डिजिटल सर्विसेज एवं सीएससी सेंटर, स्वीट हाउस, और फोटो कांपी प्रिंट आउट लगाने के कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप में एसडीएम आकाश सिंह ने कस्बा चायल के इशान अली, सिकंदरपुर आईमा निवासी कोमल सिंह, बलीपुर टाटा के राकेश सिंह, चौराडीह के वीरेंद्र कुमार, फरीदपुर सलेम की शिल्पा साहू समेत पांच युवाओं को पांच-पांच लाख रुपये का ऋण वितरण किया। इस मौके प...