गोंडा, नवम्बर 2 -- गोंडा। प्रदेश की बढ़ती आबादी के साथ शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाना सरकार किसी चुनौती से कम नहीं मान रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार आवश्यक कदम उठा रहे हैं। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। इनमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में युवा खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 10 महीने के भीतर जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन उद्यमिता विकास केंद्र कार्यालय को 5285 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि, शासन ने जिले को 2200 लाभार्थियों को देने का लक्ष्य रखा है। 10 महीने में 5305 युवाओं ने किया आवेदन : जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन उद्यमिता विकास अभियान योजना अंतर्गत जिले में 10 महीने के भीतर 5305 युवाओं ने आवेदन भेजा है। इसमें 1245 महिल...