एटा, मई 3 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला का आयोजन राजकीय आईटीआई एटा में हुई। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं क्षेत्र के नवयुवकों, नवयुवतियों का योजना की जानकारी दी। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सीएम युवा योजना में आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच हो। कम से कम कक्षा-8 उत्तीर्ण हो। आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता पासबुक एवं अपनी कार्य की परियोजना रिपोर्ट के साथ किसी भी सीएससी केन्द्र से अपना आवेदन करा सकता है। लाभार्थी को ऋण वितरण धनराशि को 10 प्रतिशत सब्सिडी भी देती है। कार्यशाला में राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के वेद प्रकाश, सरीता भारद्वाज, वरदान शर्मा, गौरव सचान, अभिषेक कुमार, जतिन चौहान, इलमो, भूपेन्द्र, अनुराग शर्मा, अंकित, लक्ष्मण सिंह, रा...