महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ने जनपद के कई युवाओं की जिंदगी में बदलाव ला दिया है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को बिना किसी बड़े निवेश के स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। खास बात यह है कि इस योजना से महिलाएं भी बड़ी संख्या में जुड़ रही हैं और न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि अन्य लोगों को भी रोज़गार दे रही हैं। यह योजना प्रदेश के समावेशी आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। महराजगंज जनपद के कई युवाओं ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से अपने सपनों को नई उड़ान दी है। योगिता वर्मा, आज़ाद नगर नौतनवा की निवासी हैं। उन्होंने योजना के तहत Rs.5 लाख का ऋण प्राप्त कर एक ब्यूटी पार्लर की शुरुआत की और अब दो ...