बलिया, अप्रैल 25 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम युवा उद्यमी योजना में जिले की खराब स्थिति पर डीएम प्रवीण सिंह लक्षकार गंभीर हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैंकवार समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराज़गी जतायी। सभी बैंकर्स को लंबित ऋण आवेदनों को निस्तारित करते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम युवा उद्यमी योजना की खराब स्थिति पर 'हिन्दुस्तान ने गुरुवार के अंक में ही 'युवाओं को उद्यमी बनाने की रेस में पीछे छूट गया पूर्वांचल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद गुरुवार को डीएम ने इसकी समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स से कहा कि स्वीकृत 112 ऋण आवेदनों, जो वितरण के लिए लंबित है, का शीघ्र वितरण कर दें। हिदायत दी कि ऋण आवेदनों को अनावश...