ललितपुर, दिसम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण रोजगारपरक योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान जनपद में बेरोजगारों को उद्यमी बनाकर बेरोजगारों को रोजगार दिला रही है। इस वित्तीय वर्ष में 1700 व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य की तुलना में 1010 को ही इसका लाभ दिया जा सकी है। विभाग ने लक्ष्य पूर्ण करने के लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं। राज्य सरकार ने बेरोजगारों को उद्यमी बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारंभ किया है। जिसके तहत उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार पांच लाख रुपये का ऋण दे रही है। योजना के लाभार्थी को दस प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही उसको ब्याज भी नहीं देना होगा। इसकी जानकारी होने के बाद लोग योजना का लाभ ले रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक अभी तक इस योजना के तहत तीन हजार व्यक्ति...