महाराजगंज, मई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाए जाने के लिए 14,15 व 16 मई को ब्लाक मुख्यालय के कार्यालय व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत परिषद कार्यालयों पर शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान इच्छुक लोगों का योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ दिया जाएगा। आवेदन के बाद बैंकों के माध्यम से बिना ब्याज के पांच लाख रूपये तक का कर्ज दिलाया जाएगा। उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना जिले में लागू है। इसमें बिना ब्याज के पांच लाख रूपये का ऋण दिलाए जाने का प्रावधान है। योजना का लाभ अधिक से लोग उठा सकें इसके लिए 14 मई,15मई व 16 मई को ब्लाक मुख्यालयों व नगर पंचायत कार्यालयों पर शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान मौके पर योजना के लि...