महाराजगंज, अक्टूबर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति एवं औद्योगिक इकाइयों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने बैंकों में लंबित ऋण प्रकरणों पर नाराजगी जताई और 18 अक्टूबर तक सभी लंबित मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी योजना की प्रगति पर चर्चा किया। उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1700 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 3026 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से बैंकों ने 1009 आवेदन स्वी...