मथुरा, नवम्बर 29 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में योजना की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने बैंक प्रबंधकों को फटकार लगाई और उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में बताया कि 2820 आवेदन स्वीकृत करने के लक्ष्य के मुकाबले केवल 1207 आवेदन ही स्वीकृत हुए हैं, जबकि योजना में 4436 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है। सीडीओ ने सभी बैंक प्रबंधकों को 30 नवंबर तक लंबित आवेदनों का निस्तारण करने का अल्टीमेटम दिया। मनीष मीणा ने स्पष्ट कहा कि योजना के उद्देश्य को पूरा करने में देरी किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है और यदि समय सीमा तक शत-प्रतिशत निस्तारण नहीं हुआ तो संबंधित बैंक प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार ने भी बैंक अध...