भोपाल, जून 2 -- कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षकों, चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों (IG) और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) समेत 4 फील्ड स्तरीय आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। खुद एमपी के सीएम मोहन यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी है। सीएम ने कहा कि कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षकों और आईजी, डीआईजी चंबल रेंज ने ऐसा व्‍यवहार किया जो खेदजनक है। इस कारण इन्‍हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर बताया कि कटनी एसपी अभिजीत रंजन, दतिया के एसपी वीरेंद्र कुमार, चंबल रेंज के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ को हटा दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटनी जिले में शनिवार रात पारिवारिक विवाद को लेकर पुलिस ने एक तहसीलदार और उनकी सीएसपी पत्नी के रिश्तेदारों से कथित तौ...