पौड़ी, सितम्बर 16 -- मंगलवार को होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्रावृत्ति परीक्षा बारिश की वजह से स्थगित हो गई। यह दूसरा मौका है जबकि इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा हो। इस परीक्षा को एससीईआरटी करवाती है। अकेले पौड़ी जिले में इस परीक्षा के लिए 60 परीक्षा केंद्र हर ब्लाक में बनाएं गए थे और कक्षा 6 व 9वीं के करीब 6 हजार परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा को देना था। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल कंचन देवराड़ी ने बताया कि आपदा की वजह से यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...