नई दिल्ली, जनवरी 27 -- पर्यटन क्षेत्र के विकासपर देश-विदेशमें जोर दियाजा रहा है. इस क्षेत्रके विकास सेअर्थव्यवस्था का भीतेजी से विकासहोता है. इसलिएपंजाब की मुख्यमंत्रीभगवंत सिंह मानकी सरकार भीपर्यटन को बढ़ावादेने के लिए कई कदमउठा रही है. राज्य में फार्मस्टे पर फोकस दुनिया भर मेंफार्म स्टे का कल्चर तेजीसे आगे बढ़ रहा है. शहरों में रहनेवाले लोग छुट्टियांमनाने के लिए कुछ दिनगांवों में जाकरशांति का जीवन बिताते हैं. ऐसी ही पहल पंजाब सरकारद्वारा भी की जा रहीहै. राज्य मेंफार्म टूरिज्म नीतिलाकर सरकार 'फार्मस्टे' को बढ़ावादे रही है. सरकार 'रंगला पंजाब' बनाने के लिए ऐसे कईप्रयास कर रही है. ताकिराज्य के पर्यटनको बढ़ावा मिलसके. टूरिज्म कीआपार संभावनाओं नकोदेखते हुए राज्यसर्क्कार ग्रामीण, फार्म औरएग्रो टूरिज्म परफोकस कर रही है. मिलने लगे परिणाम पंजाब सरक...