बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजनाके लिए ग्राम संगठन के फॉम ही मान्य होंगे। कहीं अन्य जगहों से छपाया या वितरित आवेदन प्रपत्र प्रारूप मान्य नहीं होगा। आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। सुविधानुसार कभी भी योजना से जुड़ा जा सकता है। जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिहार सरकार की ओर से महिला सशक्तीकरण की दिशा में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की गई है। जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े सभी सदस्य इस योजना के पात्र होंगे। वे इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने ग्राम संगठन में जाकर आवेदन करेंगे। समूह के सभी सदस्यों की एक विशेष बैठक ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमें एक समूह के सभी सदस्यों का एक ...