किशनगंज, सितम्बर 8 -- दिघलबैंक (नि.स.) महिला रोजगार योजना से जुड़ने एवं इसका लाभ लेने के लिए महिलाओं की भी उम्र रही है सभी पंचायत में जीविका द्वारा केम्प लगाकर जीविका से जुडी महिलाओं का महिला रोजगार से संबंधित फार्म भराया जा रहा है।जीविका के बीपीएम प्रदीप चौधरी ने बताया कि अभी उन महिलाओं का फार्म भराया जा रहा है जो पूर्व से जीविका से जुडी हुई है। जीविका से जुडी महिलाओं का जीविका समूह का नाम,आधार कार्ड, बैंक का नाम, एकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड आदि अपडेट कर फार्म भराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो महिला अब तक जीविका से नहीं जुडी है, उसे पहले आवेदन देना होगा। उसके बाद उसका बैंक खाता खुलवा कर ब्लॉक में एमआईएस में डाटा भर कर पटना भेजा जायगा। स्टेट लेवल पर एप्रुवल मिलने के बाद वह जीविका दीदी बन जायेगी। उसके बाद वह महिला रोजगार के लिए आवेदन द...