लातेहार, जनवरी 16 -- मनिका, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय मनिका में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनिका रामचंद्र सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र नाथ मिश्रा ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। इसके पश्चात विधायक श्री सिंह ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर उपलब्ध शैक्षणिक एवं भौतिक संसाधनों का अवलोकन किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक ने छात्रों एवं अभिभावकों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीईईओ एवं बीपीओ भी उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम श...