नई दिल्ली, जून 23 -- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह खुले मंच पर आकर अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखे। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के पांच साल के मुकाबले भाजपा सरकार के डेढ़ साल के काम ज्यादा प्रभावशाली साबित होंगे। सीएम शर्मा प्रदेश भाजपा मुख्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपने राजनीतिक भाषण में उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा कि अब समय है जब जनता सच्चाई देखे और समझे कि किसने उनके लिए असली काम किया है। "कांग्रेसी ठहरते रहे, हम जनसेवा में जुटे" सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को शिकायत रहती है कि मुख्यमंत्री रुकते नहीं हैं। इस पर तंज कसते हुए भजनलाल ने कहा, "भाई, होटल में रुकने और आर...