किशनगंज, अगस्त 12 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली की खपत पर बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है । इस निर्णय की जानकारी आम लोगों तक सीधे पहुंचाने के लिए दिघलबैंक प्रखंड में आज 12 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कनीय अभियंता परमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 9 विभिन्न सार्वजनिक स्थानों संजय गांधी मैदान हरुवाडांगा, पंचायत भवन मंगुरा, धनतोला,पैक्स आठगाछी इचामारी,हाई स्कूल तुलसिया,पंचायत भवन पत्थरट्टी, मिडिल स्कूल फूलगाछी लोहागारा तथा पंचायत भवन दहीभात पर किया जाएगा। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत कुल 9 स्थानों पर सीएम नीतीश कुमार बिजली उपभोक्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से...