नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि अधिसंख्य पार्टी विधायकों के समर्थन और कांग्रेस आलाकमान के आशीर्वाद के बिना कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। मुख्यमंत्री का यह बयान कांग्रेस सरकार के नवंबर में ढाई साल पूरे होने पहले आया है। मालूम हो कि राज्य में सरकार के ढाई साल पूरे होने को लेकर नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग इसे 'नवंबर क्रांति के रूप में पेश कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सिद्धरमैया ने संवाददताओं से कहा कि वह ऐसी बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते। कहा, आलाकमान तो आलाकमान होता है। विधायकों और आलाकमान दोनों की राय बहुत महत्वपूर्ण होती है। विधायकों की राय के बिना कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। बहुसंख्य (विधायकों का समर्थन) होने पर ही कोई मुख्यमंत्...