गुड़गांव, अगस्त 4 -- गुरुग्राम। सोमवार को जिला फ़ूड सेफ्टी टीम और सीएम फ्लाइंग ने सांझा अभियान में मानेसर स्थित अमूल दूध प्लांट में दूध की सप्लाई पहुंचने वाली वैन(गाड़ी) से दूध के सैम्पल लिए हैं। फूड सेफ्टी अधिकारी रमेश चौहान ने बताया कि सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजेश के साथ मिलकर तीन वैन से अलग- अलग वैरायटी दूध के सैम्पल लिए गए है। तीनों सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। चौहान ने बताया शिकायत मिल रही थी और शोशल मीडिया पर भी इनके सम्बंध में चल रहा था। आज सैम्पल ले लिए गए हैं और जल्द जांच रिपोर्ट आएगी। उसी आधार पर आगे कदम उठाया जाएगा। अगर मिलावट मिलती है तो फ़ूड सेफ़्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। तभी जांच की जाएगी कि वैन कहां कहां से दूध एकत्रित करके मानेसर अमूल प्लांट में पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि अक्सर हम मान लेते हैं कि ब्रां...