फरीदाबाद, अगस्त 4 -- हिन्दुस्तान असर फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा मौत का मांझा शीर्षक से चलाए जा रहे अभियान पर संज्ञान में लेते हुए सोमवार दोपहर बाद बल्लभगढ़ के कई दुकानों पर छापेमारी की। इस पतंगों की तीन दुकानों से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया और उनके खिलाफ बल्लभगढ़ शहर व अन्य थाना में शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। गौरतलब है कि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों की आशंका को देखते हुए रविवार से एक अभियान शुरू किया है। रविवार को प्रकाशित पहले अंक में कहां-कहां चाइनीज मांझा बिक रहा, दुकानदार कैसे चोरी-छिपे इसे बेच रहे, कहां से इस खतरनाक मांझा को खरीदकर बेचने के लिए लाते हैं आदि को उजागर किया। साथ ही अपने प...