कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- बैठक कर शिक्षकों समेत आशा, आंगनबाड़ी को दिये जरूरी निर्देश फोटो- म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। आकांक्षी विकास खंड कौशांबी में नीति आयोग से संबद्ध सीएम फेलो राजेश कुमार द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत बेरुई स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बैठक कर जरूरी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षण कार्य, मध्यान्न भोजन व साफ-सफाई को देखा। बच्चों के लिए बने शौचालय में जलापूर्ति व पेयजल सुविधा का भी जायजा लिया। इसके उपरांत विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान के साथ समन्वय बैठक किया। बैठक में विद्यालय से अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद सीएम फेलो के नेतृत्व...