फतेहपुर, जुलाई 16 -- फतेहपुर। विकास की रफ्तार बढ़ाने में पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं की शुरुआत हो चुकी है। नौ थीमों पर आधारित प्रतियोगिता में निर्धारित अंक पाने वाली पंचायतों का चयन होगा। जिनके अंकों को क्रॉस चेक किया जाएगा और स्पेशल पांच पंचायते सीएम प्रोत्साहन योजना से सम्मानित की जाएगी। शहर से गांव तक में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2018-19 से सीएम प्रोत्साहन योजना की शुरुआत हुई थी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से गांवों को चमकाने के लिए नौ थीम गरीबी मुक्त, स्वस्थ, बाल मैत्री, पर्याप्त जल युक्त, स्वच्छ व हरित, आत्मनिर्भर, सुरक्षित गांव, महिला हितैषी गांव पर दस दस अंक व सुशासन वाले गांव पर 20 अंक निर्धारित हैं। सौ प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर पर 45 से अधिक अंक प्राप्त करने पर चयन होता है। इसके बाद उम्दा पांच पंचायतों के चयन प्रक्र...