कुशीनगर, मई 7 -- कुशीनगर। मदर केयर हॉस्पिटल बावली चौक पडरौना के प्रबंधक डॉ. धनंजय कुमार मिश्र ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर पूर्व सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। डॉ. मिश्रा का कहना है कि पूर्व सीएमओ ने गलत तरीके से उनके हॉस्पिटल सहित आवास को उनकी अनुपस्थिति में बिना किसी नोटिस के और न ही किसी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सील कर दिया था। इसके वजह से बच्चे की पढ़ाई चार महीने बाधित हो गयी। इसकी शिकायत डीएम और एसडीएम से की गयी मगर कोई सुनवाई नहीं हुआ। डॉ. मिश्रा का आरोप है कि जब भी वह सीएमओ से मिलने जाते थे तो सीएमओ के खास कर्मचारी इशारे में पैसे की डिमांड करते थे। इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर 25 फरवरी को ही की गयी थी लेकिन विभाग द्वारा बिना किसी जांच के गलत रिपोर्ट लगा कर स्पेशल क्लोज करके निस्तारित कर दिया गया। स्पेशल क्लो...